Search

चक्रधरपुर : रक्षाबंधन के त्याेहार पर सजा बाजार, लोगाें ने जमकर की खरीदारी

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : रक्षा बंधन का त्योहार 11 अगस्त को मनाया जाएगा. इसे लेकर बुधवार को चक्रधरपुर के बाजार में खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी. दिन भर रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच लोगों ने खरीदारी की. बुधवार को चक्रधरपुर में साप्ताहिक बाजार होने के कारण बड़ी संख्या में ग्रामीण बाजार पहुंचे थे. सबसे ज्यादा भीड़ राखी व मिठाइयों की दुकान में रही. इसके अलावे किराना, कपड़ा, जूता चप्पल के दुकान में भी लोगों का तांता लगा रहा. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-welcome-and-farewell-ceremony-of-doctors-organized-at-sadar-hospital-deputy-commissioner-congratulated-everyone/">चाईबासा

: सदर अस्पताल में डॉक्टरों का स्वागत व विदाई समारोह आयोजित, उपायुक्त ने दी शुभकामनाएं
[caption id="attachment_385702" align="aligncenter" width="479"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/ckp-rakhi-2.jpeg"

alt="" width="479" height="319" /> बाटा रोड स्थित एक दुकान में राखी की खरीदारी करती बहनें[/caption]

बच्चों की पहली पसंद बनी कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां

रक्षा बंधन को लेकर लगभग दो सप्ताह पहले से ही चक्रधरपुर के मुख्य बाजार व चौक चौराहों पर राखियों की दुकानें लगाई गई हैं. जहां 5 रुपए से लेकर 300 रुपए तक की राखियां बेची जा रही है. इसमें स्टोन वाली राखियां बहनों की पहली पसंद बनी हुई हैं. वहीं बच्चों के लिए भी तरह तरह के कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां उपलब्ध है. इसमें छोटो भीम, डोरेमोन, स्पाइडर मैन, पांडा इत्यादि राखियां बच्चों को खूब लुभा रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-sri-sri-shardiya-public-durga-puja-committee-carriage-colony-performed-bhoomi-pujan/">जमशेदपुर:

श्री श्री शारदीय सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी कैरेज कालोनी ने किया भूमि पूजन

जगह-जगह पुलिस जवान रहे तैनात

चक्रधरपुर की बाटा रोड में राखियों के लगभग एक दर्जन दुकानें लगाई गई है. इसके अलावे पवन चौक, कपड़ा पट्टी रोड, पुरानी रांची रोड, थाना रोड, इतवारी बाजार समेत अन्य स्थानों पर भी राखियों की विशेष दुकानें सजी हैं. जहां बुधवार को बहनों ने अपने पसंद से भाइयों के लिए राखी की खरीदारी की. इसके अलावे मिठाई दुकानों में भी रक्षा बंधन को लेकर कई नए प्रकार के मिठाई बेचे जा रहे हैं. रक्षा बंधन को लेकर हुई भीड़ के कारण बुधवार की दोपहर में चक्रधरपुर के बाटा रोड में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. वहीं पर्व को लेकर हुई भीड़ को देखते हुए जगह जगह पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp